अोके…ग्रामीणों के साथ मारपीट, बदसलूकी व हवाई फायरिंग करने का आरोप9 एचडीएन 01, 02 ग्रामीणों से वार्ता करते थाना प्रभारी, घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीण. हेडलाइन…एएसआइ निलंबित, सर्विस रिवॉल्वर जब्त हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर थाना के एएसआइ डीके सिंह गुरुवार की शाम कबरा कला से लौटने के क्रम में चचेरिया के एक अवैध शराब अड्डे पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां पहुंचते ही एएसआइ ने ग्रामीणों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. महिलाओं के साथ बदतमीजी की. उनकी इस हरकत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये अौर एएसआइ को वहां से जाने को कहा. लेकिन उनके नहीं मानने पर ग्रामीण उनसे दो-दो हाथ करने पर उतारू हो गये. स्थिति को देखते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फोन से थाना प्रभारी मिथिलेश राम को दी. थाना प्रभारी तत्काल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे व मामले को शांत कराया. एएसआइ को सुरक्षित थाना ले गये अौर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को दी. पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआइ डीके सिंह को निलंबित कर दिया. थाना प्रभारी ने उनका सर्विस रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया. इस बीच पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार व स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भी पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी थी. घटनास्थल पर एएसआइ ने तीन ग्रामीणों की पिटाई भी की थी. प्रमोद मुसहर, राजकुमार राम व बैजनाथ राम ने कहा कि वे लोग शाम के समय पेड़ के पास खड़े थे. कबरा की ओर से पुलिस बल के साथ एएसआइ डीके सिंह पहुंचे. उन्होंने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर हवा में दो फायर भी किया. थाना प्रभारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन मुखिया व ग्रामीणों को शांत कराने शुक्रवार को पुन: थाना प्रभारी मिथिलेश राम चचेरिया गांव के हरिजन टोला पहुंचे. ग्रामीणों ने एएसआइ पर अजा, अजजा अत्याचार निवारण एक्ट के तहत मुकदमा करने की मांग की. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच के बाद कानूनसम्मत कार्रवाई करेंगे. उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को थाना में आवेदन देने की बात भी कही. थाना प्रभारी ने कहा कि गोली चलाने के मामले का खुलासा एएसआइ के रिवॉल्वर की जांच के बाद ही होगा. रिवॉल्वर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय चौकीदार व ग्रामीण अवैध शराब बनाने व बेचनेवालों के संबंध में सूचना दें. कार्रवाई होगी. वार्ता में बसपा के अनुमंडल अध्यक्ष बिहारी पासवान, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, पीड़ित ग्रामीण समेत कई लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी दी है.
BREAKING NEWS
ओके…ग्रामीणों के साथ मारपीट, बदसलूकी व हवाई फायरिंग करने का आरोप
अोके…ग्रामीणों के साथ मारपीट, बदसलूकी व हवाई फायरिंग करने का आरोप9 एचडीएन 01, 02 ग्रामीणों से वार्ता करते थाना प्रभारी, घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीण. हेडलाइन…एएसआइ निलंबित, सर्विस रिवॉल्वर जब्त हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर थाना के एएसआइ डीके सिंह गुरुवार की शाम कबरा कला से लौटने के क्रम में चचेरिया के एक अवैध शराब अड्डे पर पहुंचे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement