मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के नेउरा तालाब में प्रशासन ने पानी निकासी व सफाई अभियान शुरू किया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर सफाई अभियान का कार्य शुरू किया गया. मत्सय पदाधिकारी व अंचल निरीक्षण मोतीलाल की देख रेख में सफाई कार्य चल रहा है.
तालाब सफाई के लिए अग्निशामक विभाग के दमकल को लगाया गया है. मालूम में तालाब में मांस डालने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था. प्रशासन ने इस मामले में 17 अक्तूबर को शांति समिति की बैठक कर सफाई कराने का निर्देश दिया, जिसके बाद युद्धस्तर पर तालाब से पानी निकासी का कार्य हो रहा है.
वही विधि–व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तीन मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. एक मजिस्ट्रेट को आठ घंटा समय निर्धारित किया गया है. एसडीओ श्री वर्मा ने बताया कि चैनपुर के जीपीएस अजय कुमार तिवारी, जेएसएस मदन मोहन प्रसाद व कनीय अभियंता सुधीर दुबे को विधि–व्यवस्था ठीक रखने के लिए लगाया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ में पुलिस बल भी लगाया गया है.