19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्रिामपुर नप शौचालय योजना चयन में अनियमितता

विश्रामपुर नप शौचालय योजना चयन में अनियमितताप्रतिनिधि: विश्रामपुर: पलामू:विश्रामपुर नगर परिषद के शौचालय निर्माण योजना चयन प्रक्रिया में अनियमितता का मामला सामने आया है. नियमों को ताक पर रखते हुए जरूरतमंद गरीबो के बजाये कई संपन्न लोगों को शौचालय दे दिया गया. इतना ही नही विश्रामपुर नगर परिषद में 10 लाख के पंजीकृत संवेदक को […]

विश्रामपुर नप शौचालय योजना चयन में अनियमितताप्रतिनिधि: विश्रामपुर: पलामू:विश्रामपुर नगर परिषद के शौचालय निर्माण योजना चयन प्रक्रिया में अनियमितता का मामला सामने आया है. नियमों को ताक पर रखते हुए जरूरतमंद गरीबो के बजाये कई संपन्न लोगों को शौचालय दे दिया गया. इतना ही नही विश्रामपुर नगर परिषद में 10 लाख के पंजीकृत संवेदक को चार शौचालय निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी. इसके अलावा कुछ वार्ड पार्षदों के नाम पर भी शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गयी. आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार विश्रामपुर नगर परिषद में कुल 171 शौचालय निर्माण की योजना स्वीकृत हुई. लेकिन इस स्वीकृत योजना में भारी अनियमितता उजागर हुई है. एक ही परिवार के चार लोगों को शौचालय आवंटित कर दिया गया. क्या है मामलास्वच्छ भारत अभियान के तहत विश्रामपुर नगर परिषद में शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा राशि दी गयी. इस योजना के तहत गरीब जरूरतमंद लाभुको को वार्ड पार्षदो द्वारा चिह्नित कर सूची तैयार करनी थी. पार्षदों ने लाभुकों से आवेदन लेकर सूची कार्यपालक को सौंप दिया. इसी सूची के आधार पर शौचालय आवंटित किया गया है. शौचालय निर्माण योजना की कुल राशि 19900 रुपये है. जिसमें से 12 हजार रूपये सरकार दे रही है. बाकी आठ हजार नौ सौ रुपये लाभुक को खुद वहन करना है. यह योजना गरीब व असहाय के लिए शुरू की गई है. इसी योजना के तहत बिश्रामपुर नगर परिषद के 20 वार्ड में कुल 171 शौचालय आवंटित हुए है. लेकिन गरीब जरूरतमंद के बजाये सम्पन्न लोगो को शौचालय आवंटित कर दिया गया है. क्या कहते है अध्यक्षविश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्षा हलीमा बीबी ने कहा कि शौचालय आवंटन प्रक्रिया में गड़बड़ी की सूचना मिली है. आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी नहीं रखा गया. सूची को अंंतिम रूप देने के बाद नियमत: सूची को सहमति के लिए मेरे पास भी आना चाहिए था, लेकिन ऐसा नही किया गया. जो गड़बड़ी का मूल कारण बना. शौचालय आवंटन प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच करायी जायेगी. दोषपूर्ण आवंटन के जिम्मेवार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पलामू के कराटेकारों का रहा दबदबाफोटो: कैप्सन– पलामू के विजेता कराटेकारप्रतिनिधि: विश्रामपुर: पलामू:कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पलामू जिला के कराटेकारो ने अपना दबदबा बनाया. कराटेकारो ने पहली बार सात मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता स्थित राजरहाट न्यू टाउन देवकी मेमोरियल स्कूल में आयोजित हुई थी. यह दो दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप दो व तीन अक्तूबर को हुआ. विजेता चैंपियनशिप प्रतिभागियों मे आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल से तन्वी चौबे ने सिल्वर व सोनम कुमारी ने ब्राउंज मेडल प्राप्त किया. मेदिनीनगर संत मरियम स्कूल से आंचल कुमारी व पल्लवी सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त की. महिमा कुमारी व जस्सी सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया. वहीं नावाबाजार प्रखंड के एनपीएस मुसहर टोली से चौथी वर्ग का छात्र हर्षराज ने कांस्य पदक हासिल किया. जो अपने वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें