21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति आदेश सर्फि एक ही फर्म को

आपूर्ति आदेश सिर्फ एक ही फर्म कोफ्लायर…कोटेशन आमंत्रित किया गया, लेकिन गुपचुप ढंग सेसूचना का अधिकार कानून के तहत मांगी गयी जानकारी में हुआ खुलासा शिक्षा विभाग के एक बड़े अधिकारी ने सामग्री क्रय में ली रुचि प्रतिनिधि, लातेहारजिले के 12 उच्च विद्यालयों में शिक्षण सामग्री की आपूर्ति के लिए कोटेशन आमंत्रण में सिर्फ खानापूर्ति […]

आपूर्ति आदेश सिर्फ एक ही फर्म कोफ्लायर…कोटेशन आमंत्रित किया गया, लेकिन गुपचुप ढंग सेसूचना का अधिकार कानून के तहत मांगी गयी जानकारी में हुआ खुलासा शिक्षा विभाग के एक बड़े अधिकारी ने सामग्री क्रय में ली रुचि प्रतिनिधि, लातेहारजिले के 12 उच्च विद्यालयों में शिक्षण सामग्री की आपूर्ति के लिए कोटेशन आमंत्रण में सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सामग्री क्रय हेतु विभिन्न फर्मों से कोटेशन की मांग की थी. इस संबंध में न तो कोई विज्ञापन प्रकाशित किया गया था और न ही इसे जिला क्रय समिति के समक्ष रखा गया था. यह खुलासा सूचना का अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में हुआ है. कोटेशन आमंत्रण की सिर्फ खानापूर्ति की गयी थी. सूचना पट्ट पर सूचना चिपका कर फोटो खींच कर इसे हटा लिया गया था, ऐसा अन्य आपूर्तिकर्ता फर्मों ने आरोप लगाया था. जिसका भी खुलासा सूचना का अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी से हुआ है. प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार, बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बराही, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरवाडीह, प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह, मनिका, चंदवा, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड़, सासंग व बारियातू, राउवि नेतरहाट एवं उच्च विद्यालय बांसकरचा में एक ही व्यक्ति मो नसीम द्वारा कोटेशन दिया गया है. सूत्र का दावा है कि मो नसीम को पलामू के एक तत्कालीन शिक्षा विभाग के अधिकारी का वरदहस्त प्राप्त है. मो नसीम मेसर्स ए आर इंटरप्राइजेज के लिए जिले में काम करता है. साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर अॉपरेटर है. निम्न गुणवत्ता की शिकायत की, तो वेतन रोक दियामेसर्स ए आर इंटरप्राइजेज रांची को उक्त सामग्री क्रय मद में कुल 25 लाख रुपये का भुगतान हुआ है. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के उक्त बड़े अधिकारी से आपूर्ति की गयी सामग्रियों की निम्न स्तरीय गुणवत्ता की शिकायत की गयी, तो शिकायत करनेवाले प्राचार्यों का वेतन तक रोक दिया गया. नतीजतन इसके बाद किसी ने विरोध नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें