हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति व मनमानी बिल वसूली के खिलाफ हैदरनगर के विद्युत उपभोक्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला.
जुलूस श्रीराम जानकी मंदिर से शुरू हुआ, जो बाजार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए रेलवे गुमटी चौक पर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल लोग बिजली नहीं, तो बिल नहीं, बिजली विभाग के अभियंता व मिस्त्री की मनमानी नहीं चलेगी, 26 सितंबर के बिल डेट पर बिल का भुगतान नहीं होगा आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विगत आठ माह से बिजली की स्थिति बदतर हो गयी है.
उन्होंने कहा कि अभियंताओं से शिकायत करने के बावजूद अबतक कोई सुधार नहीं है. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को बिजली बिल भुगतान का विरोध किया जायेगा. एक भी उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करेंगे. मौके पर जिम्मी सिंह, सुनील सिंह, महेंद्र सिंह, अजय, सेराज अहमद, रशीद आदि उपभोक्ता मौजूद थे.