मेदिनीनगर : पलामू जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर विभिन्न पूजा संघों द्वारा कमेटी का गठन किया जा रहा है और पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. विभिन्न पूजा संघ के लोग पूजा को भव्य रूप देने का निर्णय लिया है.
जय भवानी संघ की बैठक रविवार को राजमणि धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्ष जगनारायण प्रसाद ने की. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय को प्रस्तुत किया गया. इसके बाद कमेटी भंग कर दी गयी. दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अशोक कुमार गुप्ता को अध्यक्ष व अरुण कुमार गुप्ता को महामंत्री बनाया गया.
दुर्गा जौहरी, ललन कुमार सिन्हा, बैजनाथ राम गोपी, विशेश्वर गिरी, जगनारायण प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद वर्मा को संरक्षक, महेश तिवारी, मणिराज गुप्ता, राजकुमार मोदी,अनिल गुप्ता, मोहम्मद नेयाज अहमद, अमित कुमार जौहरी, दीपू सोनी को उपाध्यक्ष बनाया गया. कल्याण प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार ठाकुर उप कोषाध्यक्ष, अंगद सिन्हा, बबलू मालाकार, सुनील गुप्ता, दिलीप सोनी को संगठन मंत्री, विजय प्रसाद, उमेश प्रसाद गुप्ता को कार्यालय मंत्री, प्रदीप मालाकार, आलोक गुप्ता, आलोक शौंडिक, सुनील जौहरी, राजू सोनी, रिंकू गुप्ता, अनूप मोदनवाल को मंत्री, नंदू प्रसाद जायसवाल व अमर गुप्ता को पूजा प्रभारी बनाया गया.
बसंत जौहरी, पारसनाथ गुप्ता, मनोहर केसरी, विभूतिभूषण साहू, सोमनाथ गुप्ता, सुधीर शौंडिक, प्रभात गुप्ता, संतोष गुप्ता, विनोद कुमार, शिवप्रसाद, दिनेश प्रसाद, मनोज गुप्ता, प्रेम अग्रवाल, शमीम अख्तर, कुणाल आदि को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया.
ओमप्रकाश बने नवयुवक संघ के अध्यक्ष
मेदिनीनगर. दुर्गा पूजा को लेकर बेलवाटिका चौक के पास नवयुवक संघ की बैठक हुई. इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसे सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन हुआ. सर्वसम्मति से ओमप्रकाश मेहता को अध्यक्ष, रॉकी को महामंत्री व गुगू ठकराल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. विशाल कुमार उपाध्यक्ष, रोहित कुमार मंत्री, कुंदन यादव सचिव, नितेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये.
संरक्षक मंडल में लालटू, माखो, मुन्ना, कृष्णा राम, मुकुंद यादव को शामिल किया गया. वहीं संयोजक मंडल में आकाश, अनीश, अरविंद अग्रवाल, रवि अग्रवाल, पंचम, रंजीत, मनीष का नाम शामिल है.