मनिका : प्रखंड के पल्हैया पंचायत अंतर्गत पसांगन गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 37 लाख की लागत से बनाये गये चेकडैम का बांध पहली बरसात में ही आधा से अधिक बह गया. बांध की मिट्टी बह कर पास के खेतों जमा हो गयी है.
ग्रामीणों के अनुसार चेकडैम सही जगह पर बनाया गया है, लेकिन फाटक इतना ऊपर बना दिया गया है कि पानी कभी भी नहर में नहीं आयेगा. चेकडैम के बांध के साथ नहर भी धंसने लगी है.
कई जगहों पर नहर में मिट्टी धंस गयी है. संवेदक मेसर्स दिलीप कुमार (लातेहार) द्वारा एसीए मद से किचनीया खोरका नाला पर चेकडैम का निर्माण कराया गया है. बांध के बहने से ऊपरी सतह की चौड़ाई मात्र तीन से चार फीट रह गयी है. वहीं भारी बारिश के बाद भी अब तक चेकडैम में पानी का जमाव नहीं हुआ है.