मेदिनीनगर : पलामू में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची है. शहर से लेकर गांवों तक दुर्गा पूजा की तैयारी में लोग जुटे हैं. पूजा संघों के अलावे अन्य लोग भी पूजा की तैयारी में हैं.
वैसे शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मां दुर्गा की आराधना व अनुष्ठान शुरू हो गया है. पूजा संघों के अलावा अन्य लोग अपने घरों में दुर्गा सप्तशति का पाठ का आयोजन किये हैं. बुधवार को माता के पांचवे रूप स्कंद माता की आराधना की गयी.
गुरुवार को मां के छठे रूप कात्यायनी की पूजा के साथ बेलवरण पूजा होगी. शाम छह बजे से पूजा शुरू होगी. इसी के साथ मां दुर्गे को आमंत्रण दिया जायेगा. शुक्रवार की सुबह में नव पत्रिका प्रवेश के साथ माता का आगमन होगा. इसी दिन विभिन्न पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए पट खुलेंगे.
शनिवार को महाअष्टमी का अनुष्ठान होगा. बाद में संधी पूजा व दीपदान व रविवार को महानवमी की पूजा होगी. कई पूजा संघों द्वारा इस दिन अनुष्ठान के बाद कुंवारी कन्याओं के पूजन का आयोजन किया है. इसके अलावे कई पूजा संघों द्वारा भंडारा की भी व्यवस्था की गयी है.