पेड़-पौधों में लगे कीड़े से किसान व पशुपालक परेशानपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के जागोडीह व अंगरा गांव के किसान व पशुपालक परेशान हैं. परेशानी का कारण इन दिनों पेड-पौधों में लाल रंग के कीड़े हैं. यह कीड़ा इतना जहरीला है कि पेड़ के पत्तों के साथ पशुओं के खाये जाने पर वे बीमार पड़ रहे हैं, कई पशुओं की मौत भी हो गयी है. किसानों को यह भय सता रही है कि यदि इन कीड़ों का प्रकोप गांव के फसलों में भी हो गया, तो उनके फसल नष्ट हो जायेंगे. ये कीड़े बहुत ही कम समय में पेड़ के सभी पत्तियों को चट कर जा रहे हैं. वहीं जो मवेशी इन पत्तों को खाते हैं, कीड़े भी मवेशियो के पेट में चले जाते हैं, जिससे वे बीमार हो रहे हैं. किसानों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व भी इस तरह की बीमारी हुई थी. ग्राम वन समिति के शंखनाथ उरांव ने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है. किसान सूर्यदेव उरांव, रमेश कुमार, अमित कुमार आदि ने बताया कि यदि कीट के इस प्रकोप रोका नहीं गया तो उनके खेतों में लगे धान, मकई, तिल, अरहर बरबाद हो जायेंगे.
कीड़े खाने से हो रही है पशुओं की मौत
पेड़-पौधों में लगे कीड़े से किसान व पशुपालक परेशानपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के जागोडीह व अंगरा गांव के किसान व पशुपालक परेशान हैं. परेशानी का कारण इन दिनों पेड-पौधों में लाल रंग के कीड़े हैं. यह कीड़ा इतना जहरीला है कि पेड़ के पत्तों के साथ पशुओं के खाये जाने पर वे बीमार पड़ रहे हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement