* पलामू जिले में गरमी बढ़ी, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
मेदिनीनगर : पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. इस साल में अब तक शुक्रवार का दिन सबसे अधिक गरम रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शुक्रवार का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 रहा. यदि पिछले वर्ष की तुलना में देखें, तो शुक्रवार की तिथि में वर्ष 2012 को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. यानी पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 3.5 डिग्री सेल्सियस गरमी बढ़ी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह गरमी के निरंतर बढ़ने का संकेत है.
* 48 डिग्री पार कर सकता है पारा
इस बार जिस तरह गरमी पड़ रही है, उसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों यह अनुमान है कि इस बार पारा 48 डिग्री पार कर सकता है. मौसम वैज्ञानिक राजन ओझा ने आशंका जतायी है कि कि मई माह में पारा 48 तक पहुंच सकता है. क्योंकि गरमी निरंतर बढ़ रही है. गरमी बढ़ना इस बात का संकेत दे रहा है कि जंगल कम हो रहे हैं.
* 2012 में सरका, 2013 में फिर चढ़ा
10 मई को पिछले तीन वर्ष के दौरान अधिकतम तापमान क्या रहा है, किस तरह निरंतर गरमी बढ़ रही है, इसके संकेत इन आंकड़ों से मिल रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2011 के बाद वर्ष 2012 में कुछ गरमी कम पड़ी थी. लेकिन 2013 में फिर से वही स्थिति बनी है.