मेदिनीनगर : मेदिनीनगर शहर में जल संकट शुरू हो गया है. पलामू में कोयल नदी के सूख जाने से पिछले तीन दिन से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पीएचइडी के अभियंता प्रमुख ने यांत्रिक प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता शंकर दास को पलामू भेजा है.
पलामू शहरी जलापूर्ति के इंटेक वेल में पंप में बालू आने की शिकायत मिल रही थी. इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. विभाग की ओर से नदी में ट्रेंच बनाया गया है, ताकि जमा पानी को जलापूर्ति टावर तक पंपिंग कर ले जाया जा सके.
अभियंता प्रमुख ने स्वच्छ जल पंप और मड पंप लगाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं, ताकि सामान्य जलापूर्ति हो सके.