हेडलाइन…परिवार के सदस्यों को नाम जोड़ें प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ राजेश एक्का की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी पंचायत सेवक, बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में मतदाता विखंडीकरण करना सुनिश्चित करें तथा वैसे बूथ पर जो एक ही परिवार का नाम इधर उधर हो गया हो, तो एक ही बूथ पर लाकर सभी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ें. प्रत्येक पंचायत में एक- एक वार्ड में एक बूथ बनाना सुनिश्चित करें. श्री एक्का ने कहा कि नौडीहा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए 12 जोन बनाया गया है. जिसमें पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गयी है. जो पर्यवेक्षक सभी वार्ड के पंचायत सेवक, बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करेंगे. उसके बाद उन्हें प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट सौपेंगे. श्री एक्का ने कहा कि मतदाता का नाम नहीं जोड़ना है, मगर गलत नाम छपने पर नाम में सुधार लाया जा सकता है. श्री एक्का ने कहा कि अगर बीएलओ व पंचायत सेवक द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती गयी है, तो चुनाव आयोग को लिखा जायेगा. बैठक में बीपीओ मोतीलाल शर्मा, जेपीएस देववंश मिस्त्री, अरविंद पाठक, बीएलओ हरेकृष्णा सिंह, सिकेंद्र कुमार, शिवपूजन सिंह, भरत सिंह, कृष्णदेव पाठक, पंचायत सेवक, उदयनाथ राम, जीवबोधन प्रजापति, उमाकांत सिंह सहित कई कर्मी मौजूद थे.
….पंचायत चुनाव को लेकर नौडीहा में बैठक
हेडलाइन…परिवार के सदस्यों को नाम जोड़ें प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ राजेश एक्का की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी पंचायत सेवक, बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में मतदाता विखंडीकरण करना सुनिश्चित करें तथा वैसे बूथ पर जो एक ही परिवार का नाम इधर उधर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement