27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर करायें मिट्टी की जांच : डॉ अखलाक

सतबरवा(पलामू). झारखंड कृषि महोत्सव रथ मंगलवार को सतबरवा पहुंचा. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रावास परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को कई टिप्स दिये गये. डॉ अखलाक अहमद ने बताया कि अच्छी उपज के लिए मिट्टी की जांच कराना जरूरी है. इसलिए किसान भाई समय-समय पर मिट्टी की जांच अवश्य करायें, ताकि […]

सतबरवा(पलामू). झारखंड कृषि महोत्सव रथ मंगलवार को सतबरवा पहुंचा. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रावास परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को कई टिप्स दिये गये. डॉ अखलाक अहमद ने बताया कि अच्छी उपज के लिए मिट्टी की जांच कराना जरूरी है. इसलिए किसान भाई समय-समय पर मिट्टी की जांच अवश्य करायें, ताकि बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जरूरत है. किसान अपने खेत में किस फसल को लगाये, यह भी ध्यान रखने की जरूरत है. इस रथ के माध्यम से किसानों को खेती करने के गुर सिखलाये जा रहे हैं, जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए. डॉ विनय कुमार ने पशुपालन के महत्व पर जानकारी दी. जिला उद्यान पदाधिकारी अजय कुमार ने बागवानी से संबंधित जानकारी दी. मौके पर बीटीएम विनय सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाकांत सिंह, योगेंद्र भुइयंा, इंदर सिंह, मोहम्मद रब्बानी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें