मनिका : बकोरिया गांव में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ में मारे गये एक माओवादी की शिनाख्त नीरज यादव के रूप में की गयी. वह मनिका थाना क्षेत्र के कुई गांव के रहनेवाले ईश्वर यादव का पुत्र था़
ईश्वर यादव उदय यादव के मारे जाने की खबर सुन कर मनिका अपने बेटे का पता करने आया था़ ईश्वर के अनुसार उदय उसके बेटे को अपने साथ सोमवार को ही मनिका लाया था़ ईश्वर ने तसवीर देख कर अपने पुत्र नीरज की पहचान की व रोता हुआ वापस लौट गया़