मेदिनीनगर : राजद नेताओं ने गढ़वा के राजद जिलाध्यक्ष शंभु राम चंद्रवंशी की पिटाई की निंदा की है. इस मामले में राजद नेताओं ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से इस्तीफा की मांग की है. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, अब्दुल खालीक, विश्वनाथ राम, प्रदेश सचिव अरुण चंद्रवंशी, परवेज हसन, किसान सेल के अध्यक्ष महावीर चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैयद शमी अहमद, जियाउद्दीन अंसारी ने इस घटना की निंदा की है.
राजद नेताओं ने कहा कि मंत्री बनने के बाद रामचंद्र चंद्रवंशी का सोच सामंती प्रवृत्ति का हो गया है. भाजपा नेताओं का असली चेहरा उजागर हुआ है. राजद नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास श्री चंद्रवंशी को मंत्री मंडल से बरखास्त नहीं करते हैं, तो राजद चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी.