पायनियर ने किसानों को दी कई जानकारीमेदिनीनगर. प्रतिष्ठित बीज कंपनी पायनियर ने पलामू जिले के 88 किसानों के बीच धान की बीज वितरण किया. मौके पर मौजूद आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम अनुकूल कृषि करना आवश्यक है. इसके लिए बीजों का चयन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. पायनियर कंपनी हमेशा अच्छी बीज की पूर्ति करती है. किसानों को इस बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिलने से उन्हें लाभ मिलेगा. कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया कि कंपनी 27 पी 31 धान की बीज बाजार में लाया है. यह एक संकर धान है. यह 128 से 132 दिनों में तैयार होता है. इससे किसान भाइयों को लागत कम व उपज अधिक होता है. उन्होंने बताया कि पायनियर कंपनी सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करती, बल्कि किसानों के हितों का भी ख्याल रखती है. कार्यक्रम का संचालन पलामू व गढ़वा के प्रभारी राकेश कुमार ने की. कार्यक्रम में पांडु बीएओ धमेंर्द्र कुमार, मनातू बीपीएम अखिलेश्वर राम, पड़वा एटीएम रामयश कुमार, आत्मा पलामू के मनोज कुमार, विजित कुमार, बीज वितरक सेठी स्टोर के कृष्णा प्रसाद सेठी, शुभम एग्रिको के राजेश प्रसाद, किसान ट्रेडर्स के अनिल प्रसाद गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रगतिशील किसान घनश्याम तिवारी, नंदकिशोर विश्वकर्मा, अरविंद सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
ओके….88 किसानों को मिला धान का बीज
पायनियर ने किसानों को दी कई जानकारीमेदिनीनगर. प्रतिष्ठित बीज कंपनी पायनियर ने पलामू जिले के 88 किसानों के बीच धान की बीज वितरण किया. मौके पर मौजूद आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम अनुकूल कृषि करना आवश्यक है. इसके लिए बीजों का चयन काफी महत्वपूर्ण हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement