चितरपुर. चितरपुर इंटर कॉलेज में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ. इस अवसर पर संगोष्ठी सह भोज का आयोजन किया गया. इससे पूर्व समर कैंप के दौरान विज्ञान संकाय के छात्रों को भौतिकी, रसायन व गणित विषय में मॉडल प्रश्नों की विशेष जानकारी दी गयी. जबकि कला व वाणिज्य संकाय के भी छात्रों को कई विषयों में मॉडल प्रश्नों की जानकारी दी गयी.
समर कैंप के समापन पर प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने छात्र – छात्रों को बौद्धिक व नैतिक शिक्षा की जानकारी दी. मौके पर जलीलउद्दीन अंसारी, नागेश्वर महतो, टी सी महतो, पीबी मिश्रा, मनोज कुमार झा, रंजीता सिन्हा, अरसिया इम्तियाज, अनिता साहु, नीतू मित्तल, डॉ संज्ञा, दीपिका पोद्दार, जालेश्वर महतो, शहनवाज हुसैन, अब्दुल क्यूम, रविशंकर प्रसाद, इरादत उल्लाह, करामत अली, विजय दीप उपाध्याय, अनवर उल्लाह, अमित कुमार, सोनी कुमारी, अनामिका कुमारी, राहुल कुमार, सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे.
अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा : प्राचार्य : मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा चितरपुर इंटर कॉलेज को वित्तीय वर्ष 2014-15 में 24 लाख अनुदान दिया गया है. इस संदर्भ में प्राचार्य श्री उपाध्याय ने बताया कि निकाय की बैठक के बाद शिक्षक, शिक्षकेतर व कर्मचारियों को अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा.