हरिहरगंज : साला की शादी में शरीक होने ससुराल गये हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रजवार गांव के किरानी भुइयां (23) की शुक्रवार की रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना नौडीहा थाना क्षेत्र के रबदा गांव की है.
किरानी भुइयां 10 दिन पहले रबदा गांव स्थित ससुराल आया था. शुक्रवार की रात किरानी भुइयां पत्नी के मामा शंकर भुइयां, दुखन भुइयां व सुरेश भुइयां के साथ शराब पी रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. देखते-देखते शंकर भुइयां, दुखन भुइयां व सुरेश भुइयां ने किरानी भुइयां की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इससे किरानी भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये.
हत्या के बाद उसकी किरानी की पत्नी प्रतिमा देवी, ससुर मंगरू भुइयां, सास बरमी भुइयां घटनास्थल पर पहुंचे और किरानी भुइयां के शव को साथ लेकर शुक्रवार की देर रात रजवार गांव पहुंचे. सुबह इसकी सूचना हरिहरगंज पुलिस को दी गयी. मृतक के पिता अजरुन भुइयां ने हत्या का आरोप प्रतिमा देवी के मामा शंकर भुइयां, दुखन व सुरेश भुइयां पर लगाया है.
शव को नौडीहा थाना भेजा
इधर, हरिहरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार रजक, एसआइ आशीष खाखा मृतक के घर पहुंचे और घटना के बारे में उसकी पत्नी व अन्य लोगों से जानकारी ली. हरिहरगंज पुलिस ने किरानी भुइयां के शव को नौडीहा थाना भेज दिया. थाना प्रभारी राजेश कुमार रजक ने बताया कि घटना नौडीहा क्षेत्र की है, इसलिए शव को भेजा गया है.