28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल टूटा, आवागमन बाधित

चैनपुर : रामगढ़ व बोकारो जिलों को जोड़ने वाले पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. इससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि बोकारो जिले के चुगनू ग्राम के समीप बोकारो नदी पर स्थित पुल बुरी तरह […]

चैनपुर : रामगढ़ बोकारो जिलों को जोड़ने वाले पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. इससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

ज्ञात हो कि बोकारो जिले के चुगनू ग्राम के समीप बोकारो नदी पर स्थित पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल बीचों बीच टुट गया है. ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों तरफ रास्ता को बंद कर दिया है.

यह पुल रामगढ़ जिला और बोकारो जिला को जोड़ता है. इससे होकर प्रतिदिन रामगढ़ जिले के बड़गांव, चैनपुर, सिरका, सोनडीहा, नावाडीह, भुइयांडीह, बदगांव सहित दर्जनों गांव तथा बोकारो जिला के चुगनू, तिरला, कुंदा, चगडी, बारीडारी, महुआटांड़ सहित कई गांव के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं.

गौरतलब है कि कृषि बहुल क्षेत्र होने के कारण किसानों को बाजार जाने के लिए भी इसी पुल का सहारा लेना पड़ता था. साथ ही रोजमर्रा के काम के लिए इसी पुल से हजारों लोग आने जाना करते हैं.

मंत्री ने दिया आश्वासन : क्षतिग्रस्त पुलिया को बनाने को लेकर क्षेत्र के फुलेश्वर प्रजापति,डिलेश्वर महतो, निर्मल महतो, योगेंद्र महतो, रामअवतार प्रसाद, बसंत प्रसाद, भुनेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो, बसंत प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने गुरूवार को सुबे के पेयजल स्वच्छता मद्य निशेध मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल से मुलाकात की.

ग्रामीणों ने मंत्री से अपनी समस्या को रखते हुए पुलिया का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की. इस पर मंत्री श्री पटेल ने रामगढ़ उपायुक्त से दुरभाष पर बातचीत कर पुलिया के निर्माण कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. उन्होंने कहा कि पुलिया के साथ साथ वहां पर 1600 फीट पीसीसी पथ 1000 फीट गार्डवाल भी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें