27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन पर्यावरण के अंग हंै पशु-पक्षी : कौशल

मेदिनीनगर. भीषण गरमी के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गंभीर समस्या बनी हुई है. तालाब, आहर, नदी, नाले, कुआं सभी सूख गये हैं. मनुष्य किसी तरह अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी का जुगाड़ कर लेते हंै. मगर पशु-पक्षी कहां पानी पीने जायेंगे. इसे देखते हुए छतरपुर के डाली पंचायत के मुखिया […]

मेदिनीनगर. भीषण गरमी के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गंभीर समस्या बनी हुई है. तालाब, आहर, नदी, नाले, कुआं सभी सूख गये हैं. मनुष्य किसी तरह अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी का जुगाड़ कर लेते हंै. मगर पशु-पक्षी कहां पानी पीने जायेंगे. इसे देखते हुए छतरपुर के डाली पंचायत के मुखिया अमित जायसवाल ने बौलिया कूप निर्माण कराने का निर्णय लिया है. कूप निर्माण के लिए मुखिया ने भूमि पूजन किया. पंचायत के सभी वाडोंर् में निजी खर्च पर 10 बैलिया कूप का निर्माण मुखिया करायेगा. विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि पशु-पक्षी वन पर्यावरण के अंग है. इसकी हिफाजत करना मानव का धर्म है. इसी उद्देश्य को लेकर डाली पंचायत के मुखिया ने बौलिया कूप का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. मौके पर उप मुखिया अफजल अंसारी, जुबैर अंसारी, गणेश सिंह, महेंद्र राम, संजय यादव, बालगोविंद सिंह, रामजी प्रसाद, रामप्रवेश, ललू प्रसाद, यासीन अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें