छतरपुर(पलामू). झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल को एंबुलेंस मुहैया कराया गया है. बुधवार को राज्य सरकार के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने अस्पताल को एंबुलेंस प्रदान किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्री किशोर ने कहा कि छतरपुर को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस अस्पताल मेें एंबुलेंस की मांग कई दिनों से की जा रही थी. हालांकि पूर्व में उनके द्वारा एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया था, लेकिन वह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद एंबुलेंस की कमी खल रही थी. लेकिन संस्था द्वारा एंबुलेंस देकर उस कमी को पूरा कर दिया गया है. मानव कल्याण में सबका सहयोग जरूरी है. सभी को स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसकी प्राथमिकता सरकार द्वारा दी जा रही है. लठेया में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका है, जो अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सीएम से भी बात हुई है. पलामू में 39 चिकित्सकों की पदस्थापना बहुत जल्द होगी. मौके पर सीएस विजय सिंह, एसडीओ रंजीत कुमार लाल, बीडीओ बैजनाथ उरांव, सीओ विजय हेमराज खलखो, दंडाधिकारी रूपेश कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, डॉ शंकर प्रसाद, हरेंद्र सिंह, मुरली प्रसाद गुप्ता, भगवान दास, बैजनाथ सिंह, अशोक सोनी, मनोज गुप्ता, गणेश सिंह, गोपाल प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
छतरपुर को मिलेगी सभी सुविधा : राधाकृष्ण
छतरपुर(पलामू). झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल को एंबुलेंस मुहैया कराया गया है. बुधवार को राज्य सरकार के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने अस्पताल को एंबुलेंस प्रदान किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्री किशोर ने कहा कि छतरपुर को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement