Advertisement
लिलीपुट स्कूल में हुआ मैजिक शो
मेदिनीनगर : लिलीपुट स्कूल के कैंपस में गुरुवार को मैजिशियन अजय आनंद ने मैजिक शो दिखाया. उसने बच्चों को वाटर ऑफ इंडिया, ब्लैक वाटर, बैलून से फ्लावर, ब्लैक स्टिक से फ्लावर, सादे सीडी को रंगीन बना कर, एक बोतल से पांच बोतल बना कर, बैलून से कबूतर आदि बनाने जैसे कई मैजिक दिखाये. जिसे देख […]
मेदिनीनगर : लिलीपुट स्कूल के कैंपस में गुरुवार को मैजिशियन अजय आनंद ने मैजिक शो दिखाया. उसने बच्चों को वाटर ऑफ इंडिया, ब्लैक वाटर, बैलून से फ्लावर, ब्लैक स्टिक से फ्लावर, सादे सीडी को रंगीन बना कर, एक बोतल से पांच बोतल बना कर, बैलून से कबूतर आदि बनाने जैसे कई मैजिक दिखाये.
जिसे देख बच्चे बहुत काफी खुश हुए. मौके पर प्राचार्य रेणु गोयल ने कहा कि मैं बच्चों को ऐसे ही खुश देखना चाहती हूं. जिससे बच्चे पढ़ाई का प्रेशर महसूस न करें तथा पढ़ाई के प्रति उनका रुझान बढ़े. कार्यक्रम में मिस मंजुशा, नैना अग्रवाल, शिल्पी चाचार्या, जेबा नाज, मारिया सदफ, प्रीति गुप्ता, मेधा शाहा, राखी पांडेय, अंकिता सिंह, प्रिया सिंह, लवली गुप्ता, स्वाति गुप्ता, नगमा नाज, अफसाना खानम, अक्षरा गोयल, चंदन सर तथा श्याम सर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement