Advertisement
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो..
डॉ कुमार विश्वास सहित कई कवियों ने पुलिस लाइन में उपस्थित श्रोताओं को रातभर गुदगुदाया मेदिनीनगर : अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि डॉ कुमार विश्वास के साथ रविवार की रात पलामू के लोग भी झूमे. कविता के माध्यम से कभी डॉ विश्वास लोगों से ठहाके लगवाये, तो कभी प्रसंगों के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपने […]
डॉ कुमार विश्वास सहित कई कवियों ने पुलिस लाइन में उपस्थित श्रोताओं को रातभर गुदगुदाया
मेदिनीनगर : अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि डॉ कुमार विश्वास के साथ रविवार की रात पलामू के लोग भी झूमे. कविता के माध्यम से कभी डॉ विश्वास लोगों से ठहाके लगवाये, तो कभी प्रसंगों के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपने दिल में इंसानियत, राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के साथ-साथ अहंकार नहीं करने की नसीहत दी.
अहंकार को अपने शब्दों के माध्यम से डॉ विश्वास ने कुछ इस तरह पेश किया. कहा कि कभी अहंकार मत करना, जिस अंग्रेजों केशासन में कभी सूर्य अस्त नहीं होता था, उनका भी शासन नहीं रहा और वायसराय के कपड़े आज झारखंड में बाजे वाले पहनते हैं.
यहीं नहीं रुके डॉ कुमार विश्वास, कहा कि पिज्जा खाने वाला देश एक भारत के एक प्रांत के मुख्यमंत्री को वीजा नहीं दिया था, पर उसका अहंकार नहीं रहा. उस व्यक्ति जिसे वीजा नहीं दिया था, उसे देश की जनता ने प्रधानमंत्री बना दिया, तब वीजा नहीं देने वाला देश नाइट हाउस के दरवाजे खोल कर स्वागत किया. यह है जनता की शक्ति. आठ माह में जब वह डोले, तो दिल्ली में उनको भी बता दिया, इसलिए कभी अहंकार न करना. संघर्ष करो और आगे बढ़ो. डॉ विश्वास ने कविता के माध्यम सेयुवाओं में जोश भरा.
कहा कि हमने दुनिया में मोहब्बत का असर जिंदा किया है, हमने दुश्मनों से गले मिल कर शर्मिदा किया है, इन तरक्की के खुदाओं ने तो घर को डल बनाया, इन बड़े खाली मकानों को हमने मॉडल बनाया. उन्होंने कहा अमेरिका के माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 46 प्रतिशत भारतीय हैं. ओबामा के डॉक्टरों की टीम में 17 में से 13 भारतीय है. अमेरिका क्या भारत को आंख दिखायेगा. जिस दिन हम कंपनी से बाहर आ गये, दरवाजा क्या तुम्हारा विंडो भी नहीं खुलेगा. दुनिया की तरक्की में भारत का हाथ है. एशिया के हम परिंदे,आस्मां है हद हमारी,जानते हैं चांद-सूरज जिद हमारी, जद हमारी, हम हैं देशी हैं, मगर हर देश में छाये हैं हम. पलामू के बारे में डॉ विश्वास बोले, कहा कि देश और विदेशों के मंचों पर वह गये हैं. बड़े जगहों पर धन मिलते हैं, पर मन वाले श्रोता यहीं मिले हैं. राजनीतिक व्यंग्य वाण भी खूब चले. होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो कविता के साथ उन्होंने कार्यक्रम की समाप्ति की.
झारखंड में कोयला है, इसका पता पूर्व सीएम को देख कर हो जाता था : डॉ कुमार विश्वास ने राजनीतिक व्यंग्य वाण भी खूब चलाये कहा कि झारखंड के नेताओं का कुछ पता नहीं कब कहां चले जाये, झारखंड में कोयला है, इसका पता पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा को देख कर ही हो जाता था.
झारखंड में प्रकृति ने सबकुछ दिया है, बस दलालों को हटा दो, सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को बधाई, नयी सरकार तो बनायी, पर राज्य के तीनों मठाधीशों की दुकानदारी बंद कर दी.
निर्मल और रामदेव को भी लिया निशाने : डॉ कुमार विश्वास के निशाने पर निर्मल बाबा, बाबा रामदेव भी रहे. मंच पर आते ही निर्मल की चर्चा शुरू हुई. कहा कि यह निर्मल ने यहीं से अपना व्यवसाय शुरू किया था.गजब स्थिति है इस देश में, जब अपना भविष्य न सवरें तो दूसरे के भविष्य का बताने का धंधा शुरू कर दो, खूब चलेगा.
बाबा रामदेव के संदर्भ में कहा कि उनके गांव में एक ठाकुर थे, वह जब गांव गये तो पता चला कि वह नहीं रहे, यह कैसे हुआ. तब लोगों ने बताया कि बाबा रामदेव की टीवी पर देख रहे हैं, उन्होंने सांस ऊपर लेने को कहा था, जब सांस ऊपर ले लिया, तो उसी दौरान बिजली चली गयी. जब तक बिजली आती, तब उनकी सांस उखड़ गयी थी.
सबका सीना छप्पन इंच का हो जाता : डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि यदि शादी के बाद अपने से दूर रखने का ऑप्शन हो, तो सबका सीना छप्पन इंच का हो जायेगा. पहले के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलते ही नहीं थे और अब के प्रधानमंत्री किसी की सुनते ही नहीं है. भाग्य हो तो मोदी जी जैसा, विपक्ष में कोई बोलने वाला नहीं और घर में भी कोई डांटने वाला नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement