गुमराह बेरोजगार युवकों को दी जायेगी ट्रेनिंग
मेदिनीनगर : कोई काम न था. मित्र ने कहा– साथ चलो. चला गया. खड़े थे. इसी बीच पुलिस आ गयी और पकड़े गये. इससे अधिक कुछ नहीं जानते. आये दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं, जब कोई आपराधिक मामले में पुलिस आरोपियों का गिरफ्तार करती है.
कुछ मामलों में ऐसे युवक भी सामने आते हैं, जो गुमराह होकर इस अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं.
इस तरह के मामले रुके, इसके लिए पलामू में पुलिस ने एक कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत बेरोजगार युवकों को पुलिस प्रशिक्षण दिलवायेगी. ताकि वह रोजगार से जुड़ सकें. यदि उनके पास हुनर होगा, तो काम मिलने में भी परेशानी नहीं होगी. इसके दो लाभ होंगे. एक तो युवक स्वरोजगार से जुड़ेंगे और दूसरा अपराध व उग्रवाद की तरफ नहीं जायेंगे.
इस कार्य योजना की पुष्टि पलामू एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने की है. एसपी श्री सिंह का कहना है कि इसे लेकर सभी थाना प्रभारी को भी कहा गया है कि वह ऐसे युवकों की सूची तैयार करें. उसके बाद ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कराया जायेगा. एसपी की मानें, तो इसे इंटिग्रेटेड एक्शन प्लान के साथ जोड़ा जायेगा.
ड्राइविंग, मिस्त्री सहित कई कार्यो का प्रशिक्षण युवकों को दिलाया जायेगा. क्योंकि कई मामलों में ऐसा देखा जाता है कि जब रोजगार के अभाव में न चाह कर भी कुछ युवक भटक जाते हैं. वैसे युवकों के भटकाव को रोकने के लिए ही इस तरह की योजना तैयार की गयी है.