21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मुखिया करेंगे भुगतान

मेदिनीनगर : डीआरडीए के सभागार में जिला परिषद की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष अनिता देवी ने की. बैठक में ग्राम सभा से चयनित बीआरजीएफ व मनरेगा का वार्षिक कार्य योजना सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि मनरेगा के कार्य […]

मेदिनीनगर : डीआरडीए के सभागार में जिला परिषद की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष अनिता देवी ने की. बैठक में ग्राम सभा से चयनित बीआरजीएफ व मनरेगा का वार्षिक कार्य योजना सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में कहा गया कि मनरेगा के कार्य में मुखिया द्वारा चेक से भुगतान किया जायेगा.इसके पूर्व बीडीओ द्वारा किया जाता था. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती देवी ने कहा कि ग्राम सभा से वार्षिक कार्य योजना को बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की,जिसके बाद कार्य योजना को पारित किया गया है. 15 अप्रैल को जिला योजना समिति की बैठक में स्वीकृति मिल जायेगी, जिसके बाद सरकार के पास भेजा जायेगा.
राशि आवंटन होने के बाद इन योजनाओं पर कार्य शुरू होगा. श्रीमती देवी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानों में लगातार गड़बड़ी हो रही है. बोर्ड के कई सदस्यों द्वारा बैठक में लगातार शिकायत दर्ज करा रहे है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अनाज का उठाव होने के बाद लाभुकों के बीच वितरण सुनिति होना चाहिए. जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वार्षिक कार्य योजना स्वीकृत होने के साथ सरकार सेराशि प्राप्त होने बाद योजना शुरू कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के तहत सभी कार्य होंगे. बैठक में डीडीसी सह सचिव बिंदेश्वरी ततमा, जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, रामलव प्रसाद, अजरुन सिंह, भोला सिंह, कलावती देवी, कैसर आरा, नीरावती देवी, सुजाता सिंह, मंजू देवी, कौशल्या देवी, प्रमुख गीता देवी, रेणु देवी, किरण देवी, रेश्मी कुमारी, उर्मिला कुमारी, शारदा देवी, मुनी देवी, अनूप गुप्ता, उप प्रमुख गीता देवी, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें