21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं में जागरूकता जरूरी : विधायक

हुसैनाबाद (पलामू). विश्व महिला दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद आंबेडकर चेतना परिषद के तत्वावधान में कर्पूरी मैदान के परिसर में महिला सशक्तिकरण विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रामेश्वर मेहता ने की. संचालन सुशीला कुमारी व सुदेश कुमार सुमन ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड पर्यटन विभाग के अध्यक्ष सह […]

हुसैनाबाद (पलामू). विश्व महिला दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद आंबेडकर चेतना परिषद के तत्वावधान में कर्पूरी मैदान के परिसर में महिला सशक्तिकरण विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रामेश्वर मेहता ने की. संचालन सुशीला कुमारी व सुदेश कुमार सुमन ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड पर्यटन विभाग के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने बाबा आंबेडकर व अन्य महापुरुषोंकी तसवीर के समक्ष दीप जला कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता गीत से की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि महिलाओं की जागरूकता अति आवश्यक है. जिस समाज की महिला जागरूक होगी, वह समाज निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा की महिलाओं को आत्म विश्वास के साथ आगे आने जरूरत है. इस दिशा में सरकारी पहल भी जारी है. इससे लाभ लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति और उनके साथ किये जाने वाले व्यवहार में सुधार लाना विकास की प्रथम चुनौती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बीएचयू के प्रो. इंदू चौधरी ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर इस तरह के आयोजन मात्र से काम चलने वाला नहीं है. इस क्षेत्र महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिए आगे बढ़ना होगा. कार्यक्रम कें मुख्य रूप से प्रो. माला दास, उप प्रमुख अंजु देवी, मुखिया अनिता देवी, कौशल्या रानी, पुष्पा कुमारी, नगीना जी, रामाश्रय बौद्ध, हरि यादव, प्रेमचंद चौधरी, रंजीत कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें