चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव की दया देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसका शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. उसके ससुराल वाले इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भी लाये थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ससुराल वालों का कहना है कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या की, जबकि दया देवी के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या ससुराल वालों ने की है. इस मामले में दया देवी के पिता रमेश चंद्रवंशी के बयान के आधार पर चैनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि चैनपुर के मझिगांवा गांव की रमेश चंद्रवंशी की पुत्री दया की शादी लादी के अशोक कुमार चंद्रवंशी के साथ दो वर्ष पहले हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दया को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था. बुधवार की शाम उसकी हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी से लटका दिया गया है. घटना के बाद से पति अशोक कुमार चंद्रवंशी, ससुर राणाप्रताप चंद्रवंशी व सास फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. उसके शव को अंत्यपरीक्षण के बाद मायके वालों को सौंप दिया गया है.
विवाहिता की हत्या का आरोप
चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव की दया देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसका शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. उसके ससुराल वाले इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भी लाये थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ससुराल वालों का कहना है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement