23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि के अवसर पर कई कार्यक्रम

दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया पांडू (पलामू) : महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवध हिसरा के झांपी पहाडी स्थित शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. बाबा सरयू मेला के नाम से प्रसिद्ध यह मेला मंदिर स्थापना के के बाद […]

दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया
पांडू (पलामू) : महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवध हिसरा के झांपी पहाडी स्थित शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. बाबा सरयू मेला के नाम से प्रसिद्ध यह मेला मंदिर स्थापना के के बाद से ही लगाया जाता है. 1973 में मंदिर का निर्माण किया गया था.
शिव मंदिर परिसर में जिप अध्यक्ष अनिता देवी, प्रमुख अनुप प्रसाद गुप्ता, विजय प्रसाद गुप्ता, धनंजय प्रसाद, मनीष गुप्ता, बबलू पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं डाला झरना में शिव चर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर सिकंदर सिंह,सुनील सिंह, संजय सिंह, परशुराम रवि,उमेश विश्वकर्मा, अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. तीसीबारधाम स्थित झारखंड विश्वनाथ मंदिर परिसर में मंदिर के संस्थापक सह यजमान विनय कुमार दुबे द्वारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया. प्रसाद वितरण के बाद मिरजापुर के कलाकारों द्वारा रासलीला प्रस्तुत किया गया.
पांडू के फुलिया में बजरंगबली स्थान पर शिव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. मौके पर अशोक पासवान,नारद पाल, रामजन्म यादव, राजेश्वर पासवान, रामखेलावन यादव, भटवलिया के शिव मंदिर में एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. पांडू के नवनिर्मित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया. मुख्य यजमान वीरेंद्र केसरी व उनकी पत्नी रेखा देवी,जोखन राम सहित कई लोग मौजूद थे. शाम में भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर चरितर सिंह,वीरेंद्र केसरी, नंदु राम, रोशन चंद्रवंशी, सत्येंद्र चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें