21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा की रैली 28 फरवरी को

जिला सम्मेलन पर चर्चाप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भाकपा की जिला परिषद की बैठक बुधवार को पांकी रोड रेडमा स्थित जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता बद्रीनाथ सिंह ने की. बैठक में 28 व एक मार्च को होने वाले 14 वां जिला सम्मेलन पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि 28 फरवरी को दोपहर एक बजे पार्टी […]

जिला सम्मेलन पर चर्चाप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भाकपा की जिला परिषद की बैठक बुधवार को पांकी रोड रेडमा स्थित जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता बद्रीनाथ सिंह ने की. बैठक में 28 व एक मार्च को होने वाले 14 वां जिला सम्मेलन पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि 28 फरवरी को दोपहर एक बजे पार्टी की रैली निकलेगी, जो शहर के मुख्य मार्ग एवं बाजार होकर सम्मेलन स्थल बेलवाटिका मेमोरियल हॉल में पहुंचेगी. वहां दो बजे पार्टी का झंडोतोलन किया जायेगा. सम्मेलन का उदघाटन राज्य सचिव व पूर्व सांसद द्वारा किया जायेगा. बैठक में 26 फरवरी तक पार्टी की सदस्यता तथा नवीकरण का काम पूरा कर लेने को कहा गया है. बैठक में जिला सचिव सूर्यपत सिंह ने राज्य पार्टी के फैसले की रिपोर्टिंग व पिछले बैठक में पारित प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर किसानों की जमीन सस्ते कीमत में छिनकर कारपोर्रेट घरानों को देने का काम कर रही है. बैठक में जीतेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र मिश्रा,रूचिर कुमार तिवारी,मनाजरूल हक,ललन सिन्हा,रामनंदन विश्वकर्मा,पूरणचंद साव,कामेश्वर सिंह,संतु सिंह, भोला साव,अलाउदीन,रामप्रसाद उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें