22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). रामगढ़ थाना क्षेत्र के काचन के देवलाल पर एक विवाहित महिला के साथ शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रामगढ थाना में मामला दर्ज कराया गया है.रामगढ थाना प्रभारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इस मामले में आरोपी देवलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया […]

प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). रामगढ़ थाना क्षेत्र के काचन के देवलाल पर एक विवाहित महिला के साथ शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रामगढ थाना में मामला दर्ज कराया गया है.रामगढ थाना प्रभारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इस मामले में आरोपी देवलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि महिला जंगल में लकड़ी काटने गयी थी. इसी दौरान महिला व लड़के को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसकी शिकायत जब महिला के पिता से की गयी तो उसके पिता ने लड़के पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.घर को किया क्षतिग्रस्तचैनपुर (पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा के जेहरूल अंसारी का गांव के ही लोगों ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस संबंध में जेहरूल अंसारी ने अपने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ चैनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. जिन लोगों पर शिकायत दर्ज कराया गया है, उसमें ऐनुल अंसारी,हसीब अंसारी,लाडले हसन,कुरबनिया,असमीना बीबी,जहमत बीबी के नाम शामिल है. थाना प्रभारी एसके मालवीय ने बताया कि आपसी जमीनी विवाद को लेकर यह घटना हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है, उनपर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें