19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलायन रोकने के लिए कार्ययोजना बनेगी

पलामू के नये उपायुक्त श्रीनिवासन ने संभाला पदभार मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू उपायुक्त के पद पर के श्रीनिवासन ने योगदान दिया. श्रीनिवासन 2005 बैच के आइएएस हैं. इसके पहले वह झारखंड के चतरा, चाईबासा व सरायकेला में उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं. पलामू उपायुक्त का पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से […]

पलामू के नये उपायुक्त श्रीनिवासन ने संभाला पदभार
मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू उपायुक्त के पद पर के श्रीनिवासन ने योगदान दिया. श्रीनिवासन 2005 बैच के आइएएस हैं. इसके पहले वह झारखंड के चतरा, चाईबासा व सरायकेला में उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं. पलामू उपायुक्त का पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री निवासन ने कहा कि पलामू सुखाड़ग्रस्त इलाका है.
इससे किसानों को कैसे राहत मिले, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी. साथ ही इस इलाके की एक समस्या पलायन भी है, इसे रोकने के लिए क्या उपाय किये जायें, इस पर भी कार्य योजना तैयार की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए सक्रियता के साथ काम किया जायेगा. स्वास्थ्य सुविधा में सुधार,अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति रहे, जो लोग अस्पताल में पहुंचे, उन्हें अस्पताल में बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए भी कार्य
किया जायेगा.
पलामू के बारे में जो उन्हें जानकारी है, उसके मुताबिक यहां के लोग अच्छे हैं, मेहनती हैं, पर सुखाड के कारण समस्या है. ऐसे में सरकार की योजनाओं का लाभ देकर कैसे किसान व मजदूरों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सके, इस पर भी कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालयों में रहे, इसे सुनिश्चित किया जायेगा. यह देखा जायेगा कि वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद भी ऐसी कौन सी परिस्थिति में जिसमें लोग प्रखंड मुख्यालय में नहीं रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनका जोर पलामू के सुदूरवर्ती इलाके में जनता दरबार लगाने पर होगा, क्योंकि जो लोग शहर के आसपास रहते हैं, वह अपनी समस्या मुख्यालय आकर अधिकारियों तक पहुंचाते हैं. लेकिन परेशानी गांवों में रहने वाले लोगों को होता है, इसलिए उनका यह प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जनता दरबार सुदूरवर्ती इलाकों में ही लगे. इसके पूर्व डीसी श्रीनिवासन ने पदभार ग्रहण करने के बाद पदाधिकारियों के साथ परिचायत्मक बैठक भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें