छतरपुर : छतरपुर थ्थाना क्षेत्र के सहरसवा में आपसी विवाद में मुरारी प्रसाद व उनकी पत्नी ललिता देवी घायल हो गयी. दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
इस संबंध में ललिता देवी ने बताया कि उसके ससुर रामस्वरूप साव जनवितरण प्रणाली के दुकानदार हैं. उन्होंने पिछले वर्ष राशन की कालाबाजारी की थी, जो पैसे मिले थे, वह अपने बड़े बेटे पारसनाथ प्रसाद व वीरेंद्र प्रसाद के बीच बंटवारा कर दिया था. 30 अप्रैल को उसके द्वारा 35 हजार रुपये की मांग की गयी.
क्योंकि उसे बीएड में नामांकन कराना था. उससे पैसा वापस करने की लिखित दस्तावेज के साथ पैसा दिया गया. इसी बीच ससुर व भैंसूर का उसके पति मुरारी प्रसाद के साथ विवाद हो गया.
ससुर की उपस्थिति में पारसनाथ प्रसाद, बिंदा प्रसाद, अशोक प्रसाद, अनिल प्रसाद, धर्मेद्र प्रसाद, सुनील प्रसाद ने उसके पति पर जानलेवा हमला किया. बचाने के लिए जब वह पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. मालूम हो कि मुरारी प्रसाद व ललिता देवी दोनों पारा शिक्षक हैं.