मेदिनीनगर : पलामू में इन दिनों बैंक और उसके आसपास ऐसे तत्व सक्रिय हैं, जो भोले-भाले लोगों से एटीएम का कार्ड धोखे से ले लेते हैं. ग्राहक पैसे निकाल कर जा रहे होते हैं, तो उनके पैसे ले उड़ते हैं. एटीएम कार्ड का पिन बता कर तो कई लोग धोखा खा चुके हैं. छतरपुर और हरिहरगंज में ऐसी वारदात भी हुई है, जिसमें जानकारी के अभाव में लोग एटीएम कार्ड दूसरे को देते हैं और वह पैसे लेकर चलता बनता है. शुक्रवार को हरिहरगंज व छतरपुर में तीन ऐसी घटना हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
* मामला नंबर
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज से सटे बिहार के कुटुंबा थाना स्थित सीताबिगहा निवासी भीम मेहता के थैले से 36 हजार रुपये उचक्का लेकर फरार हो गया. भीम मेहता शुक्रवार को हरिहरगंज के स्टेट बैंक की शाखा से 36 हजार रुपये राशि निकाल कर थैले में रखा और बाहर आये. इसी बीच जब उन्होंने देखा, तो ब्लेड से उनके थैले को काट कर उच्क्का ने पैसे निकाल लिये. इसकी जानकारी उन्होंने उपस्थित लोगों को दी. उच्चके की खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इधर भुक्तभोगी भीम मेहता का रो-रोकर बुरा हाल है.
* मामला नंबर
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज के कोकरो गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान विष्णु प्रसाद रजक के एटीएम खाते से फरजी तरीके से एक लाख, 92 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. विष्णु प्रसाद रजक रांची में पदस्थापित हैं. जवान श्री रजक ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके एटीएम कोड की जानकारी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह कह कर पूछी गयी थी कि वह बैंक का मैनेजर है और उनके खाते में कुछ तकनीकी समस्या है. इसलिए उन्होंने उक्त व्यक्ति को अपने एटीएम नंबर व कोड बता दिया, जिसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. जब बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उनके खाते से एक लाख, 92 हजार रूपये की निकासी कर ली गयी है.
* मामला नंबर
छतरपुर (पलामू) : भारतीय स्टेट बैंक की छतरपुर शाखा परिसर स्थित एटीएम से फरजी तरीके से पैसे निकासी कर रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. शुक्रवार को एटीएम से नौडीहाबाजार के नावाटांड निवासी राजन कुमार श्रीवास्तव अपने खाते से पैसे की निकासी एटीएम कार्ड निकाल रहे थे, इसी बीच छतरपुर के कउवल निवासी प्रमोद ठाकुर के पुत्र पंचम कुमार ठाकुर उनके पीछे खड़ा होकर कार्ड बदल लिया. जिसके बाद उन्होंने उक्त युवक को पकड़ कर ग्रामीणों की सहयोग से थाना ले गये. पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के बाद उसके पैंट से एटीएम कार्ड बरामद किया गया. जो कार्ड बदला था, वह उपेंद्र कुमार के नाम से था. पूर्व में भी 25 दिसंबर को सहरसवा के बलदेव प्रसाद का इसी युवक के द्वारा कार्ड बदल कर तीन लाख, छह हजार, 320 रुपये की निकासी कर ली गयी थी. इसकी पहचान कर ली गयी है.