27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में तेजी लायें

डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने मंगलवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सहित प्रखंड के कर्मियों के साथ बैठक की. विधायक बनने के बाद श्री चौरसिया की चैनपुर में यह पहली बैठक थी. बैठक में विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि जो विकास योजना चल रही है, वह तेज गति से होना […]

डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने मंगलवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सहित प्रखंड के कर्मियों के साथ बैठक की. विधायक बनने के बाद श्री चौरसिया की चैनपुर में यह पहली बैठक थी. बैठक में विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि जो विकास योजना चल रही है, वह तेज गति से होना चाहिए.

गरीबों के लिए जो योजना चल रही है, उसका सीधा लाभ गरीबों को मिलना चाहिए. लेकिन ऐसी सूचना मिलती है कि गरीबों को पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा अकारण परेशान किया जाता है. इस तरह की कार्य-संस्कृति अब बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो लोग इस तरह के कार्य में लगे हैं, वह अपना पुराना ढर्रा छोड़ कर विकास का बेहतर माहौल तैयार करने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि सामूहिक पहल से ही विकास की गति तेज होगी.
वह चाहते हैं कि चैनपुर के जो भी पदाधिकारी व कर्मी हैं, वह अपनी जिम्मेवारी को बेहतर तरीके से समझें, ताकि इलाके का अपेक्षित विकास हो सके. विधायक ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें चुना है, उस आशा-आकांक्षा की कसौटी पर उन्हें खरा उतरना है. इसलिए वह पहले सबसे यह अपील कर रहे हैं, जिसकी जो जिम्मेवारी है, वह ईमानदारी के साथ करें, ताकि जनता के भावनाओं के अनुरूप विकास हो सके. बैठक में बीडीओ मनोज तिवारी ने विधायक श्री चौरसिया का बुके देकर स्वागत किया. साथ ही प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कहा कि कार्यों को ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है. मौके पर जिप सदस्य रामलव प्रसाद, प्रमुख गीता देवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष भीष्म प्रसाद, संजर नवाज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोती सिंह, एइ संध्या कुमारी, जेइ सुधीर दुबे, सीडीपीओ माया रानी सहित कई लोग मौजूद थे. बैठक का संचालन पंचायत सचिव मनु प्रसाद तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें