नौडीहा (पलामू) : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुत कमेटी (टीपीसी) ने नौडीहा में दो पुलों का निर्माण कार्य बंद करा दिया. दस्ते के 20 उग्रवादियों ने पुल के पास अस्थायी आवास में रह रहे मुंशी व मजदूरों की पिटाई की. इसके बाद काम बंद करने की धमकी दी. घटना बुधवार रात की है.
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर–शेरघाटी पथ पर स्थित हबरूआ व जमुआ नाला पर दो–दो करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जमुआ नाला के संवेदक लवकेश सिंह व हबरूआ नाला के संवेदक अखिलेश तिवारी हैं.
पुलिस छानबीन कर रही है : एएसपी पी मुर्गन ने बताया कि उग्रवादियों का दस्ता गांव पहुंचा था, इसकी सूचना ग्रामीणों से मिली थी. पर संवेदक ने अब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.