मेदिनीनगर : पलामू में बिजली संकट कायम है. यद्यपि विभाग का यह कहना है कि पिछले दो–तीन दिन की अपेक्षा बुधवार को स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. पूर्व में उत्तरप्रदेश के रिहंद से जहां 35 मेगावाट बिजली मिलती थी, उसमें बढोतरी हुई है.
अब 45-50 मेगावाट के बीच बिजली मिल रही है. जबकि सोननगर से 15 मेगावाट बिजली मिल रही है. रिहंद से मिलने वाली बिजली में और बढोतरी हो, इसके लिए जीएम सदयचंद्र मिश्र ने संपर्क साधा है.
उन्होंने कहा है कि लखनऊ में उच्चधिकारियों से बात की गयी है. उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया है. उम्मीद है कि बढोतरी होगी. विभाग को जो सूचना मिली है, उसके अनुसार रिहंद के हाइड्रल प्रोजेक्ट में उत्पादन में कमी आयी है.
इसका कारण यह है कि उत्तरप्रदेश में भी अपेक्षित बारिश नहीं हुई है, इसलिए हाइड्रल प्रोजेक्ट में उत्पादन कम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट से 18 ग्रिड को विद्युत आपूर्ति की जाती है. सभी ग्रिड की बिजली आपूर्ति में कटौती की गयी है.
एसएमएस के जरिये 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैंक शाखा में अलग काउंटर खोला गया है. मौके पर सोहन पासवान, शैलेश कुमार सहित कई बैंककर्मी मौजूद थे.