22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहेगी पुलिस, तो क्या करेंगे

चैनपुर(पलामू) : शाम सात बजते ही गांव के दरवाजे बंद हो जाते हैं. मन में असुरक्षा की भावना, न जाने कब हथियारबंद दस्ता के लोग गांव आ धमकेंगे. अभी तो रात में नींद भी आ रही है, मन में एक संतोष है कि पास के स्कूल में पुलिस है. यदि हथियारबंद लोग आयेंगे, तो हम […]

चैनपुर(पलामू) : शाम सात बजते ही गांव के दरवाजे बंद हो जाते हैं. मन में असुरक्षा की भावना, न जाने कब हथियारबंद दस्ता के लोग गांव आ धमकेंगे. अभी तो रात में नींद भी आ रही है, मन में एक संतोष है कि पास के स्कूल में पुलिस है. यदि हथियारबंद लोग आयेंगे, तो हम सभी ग्रामीण मुकाबला कर लेंगे.
लेकिन सोचिए पुलिस नहीं रहेगी, तो हम निहत्थे गांव वाले किस बिना पर उन हथियारबंद लोगों का मुकाबला करेंगे. आप ही बताइये. यदि पुलिस चली गयी, तो हमलोग क्या करेंगे? यह सवाल चांदो व उसके आसपास के कई गांव के ग्रामीणों ने चैनपुर पुलिस के समक्ष रखा. एक जनवरी को चांदों में हथियारबंद दस्ता ने चौकीदार मुनीफ अंसारी व उसके पुत्र लाडले हसन पर जान लेवा हमला किया था. लेकिन गांव वाले जुट गये, इसके कारण हथियारबंद लोगों को भागना पड़ा था.
लेकिन जाते-जाते हथियारबंद दस्ता के लोगों ने यह कहा था कि पुलिस कब तक रहेगी. जिस दिन पुलिस जायेगी, उसी रात आकर गांव में नरसंहार कर देंगे. फोन पर भी कई ग्रामीणों को धमकी दी गयी है. घटना के बाद दो जनवरी से अस्थायी तौर पर स्कूल में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 10 जनवरी को वहां से पुलिस को हटने का आदेश हुआ. जैसे ही ग्रामीणों को यह खबर मिली कि पुलिस बल को हटाया जा रहा है,सभी लोग एकजुट हो गये. पुलिस बल को रोक लिया.
कहा कि आप लोग चले जाइयेगा, तो हमलोगों को सुरक्षा कौन देगा. इसके बाद रविवार को पुलिस व ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें चैनपुर थाना प्रभारी संजय मालवीय ने भाग लिया. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने कहा कि लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है. असुरक्षा के माहौल में ग्रामीणों को छोड़ कर पुलिस बल को नहीं हटाया जा रहा था. चूंकि पुलिस हाई स्कूल में ठहरी है.
स्कूल में परीक्षा होने वाला था. इसलिए पुलिस बल को वापस बुलाया जा रहा था, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्व व एंटी पीपुल संगठन से लोगों को सहयोग नहीं लेना चाहिए. क्योंकि ये लोग किसी के नहीं हैं.
बैठक में तय किया गया कि तत्काल में स्कूल के एक भाग में पुलिस रहेगी, पढ़ाई जारी रहेगी. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने कहा कि जहां तक पिकेट की बात है, तो इसके लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. चांदो के मुखिया नंदु सिंह ने कहा कि लोगों को सुरक्षा मिलना चाहिए.
30 हजार लोग आज असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं, इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. बैठक में बांसडीह खुर्द के उपमुखिया महाबीर प्रसाद, सुदेश्वर सिंह,अमरूल हुसैन, बैजनाथ पाल, इश्तेयाक अली देहाती, कसीदा बीबी,असमीना बीबी, सुदामा देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें