सफदर हाशमी के शहादत सप्ताह पर नुक्कड़ नाटकचैनपुर(पलामू). इप्टा द्वारा सफदर हाशमी का शहादत सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत गुरुवार से हुई. शुक्रवार को इप्टा के कलाकारों ने चैनपुर प्रखंड के तीन जगहों पर नुक्कड़ नाटक किया. इस क्रम में चैनपुर, सलतुआ व रामगढ़ में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. सफदर हाशमी के नाटक महंगाई की मार का मंचन किया गया. महंगाई व भ्रष्टाचार पर केंद्रित इस नाटक के माध्यम से आम जनता को हकीकत की जानकारी दी गयी. बताया गया कि किस तरह गरीबों का शोषण किया जाता है. गरीबों का दर्द कोई सुनने वाला नहीं है. कॉरपोरेट घरानों के लोग गरीबों का आर्थिक शोषण करते हैं. जबकि गरीब मजदूर की सहभागिता से ही विकास का कार्य होता है. इस दौरान इप्टा के कलाकारों ने जनवादी गीत भी प्रस्तुत किया. इप्टा के प्रेम प्रकाश, अभय मिश्रा, अजीत कुमार, शशि पांडेय, मोहम्मद हदीस आदि शामिल थे.
महंगाई की मार नुक्कड़ नाटक
सफदर हाशमी के शहादत सप्ताह पर नुक्कड़ नाटकचैनपुर(पलामू). इप्टा द्वारा सफदर हाशमी का शहादत सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत गुरुवार से हुई. शुक्रवार को इप्टा के कलाकारों ने चैनपुर प्रखंड के तीन जगहों पर नुक्कड़ नाटक किया. इस क्रम में चैनपुर, सलतुआ व रामगढ़ में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. सफदर हाशमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement