मेदिनीनगर. मिशन स्कूल रोड आबादगंज स्थित इंगलिश जोन के विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. रविवार को संस्था के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह व प्रोफेसर एससी मिश्रा संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ सिंह ने विद्यार्थियों शिविर की सराहना की. कहा कि रक्तदान जैसे महान कार्य में विद्यार्थियों की जागरूकता से लोगों को सीख लेनी चाहिए. प्रो एससी मिश्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य व धर्म का कार्य नहीं हो सकता. क्योंकि एक बूंद से किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. इसी कारण रक्तदाता को श्रेष्ठ माना जाता है. डॉ भोला प्रजापति ने कहा कि रक्तदान से विश्व बंधुत्व की भावना बलवती होती है. संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति के बीच मानवता का संबंध विकसित होता है. इंगलिश जोन संस्थान के निदेशक प्रदीप नारायण ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान, नेत्रदान व मतदान अवश्य करना चाहिए. शिविर में आशुतोष, ओमप्रकाश, प्रदीप कुमार गुप्ता, मनीष, बनवारी, दीनदयाल, अनुराग, प्रभात, प्रेम, संतोष, विकास, शशिकांत आदि विद्यार्थियों ने रक्तदान किया.
इंगलिश जोन में रक्तदान शिविर
मेदिनीनगर. मिशन स्कूल रोड आबादगंज स्थित इंगलिश जोन के विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. रविवार को संस्था के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह व प्रोफेसर एससी मिश्रा संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ सिंह ने विद्यार्थियों शिविर की सराहना की. कहा कि रक्तदान जैसे महान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement