मेदिनीनगर : मेदिनीनगर की सेंट्रल जेल में बंद पलामू के पांच अपराधी अब दूसरे जेल में शिफ्ट होंगे. जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसे जेल आइजी द्वारा मंजूरी दे दी गयी है. अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन अपराधियों को दूसरे जेलों में भेजा जायेगा. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद अपराधी सुजीत सिन्हा, लव सिंह, कुश सिंह, प्रेम सिंह व पप्पू दुबे को दूसरी जेल में शिफ्ट किये जाने का प्रस्ताव भेजा गया था. क्योंकि इन अपराधियों के बारे में यह निरंतर सूचना मिल रही थी कि वह जेल में रह कर भी अपराध का संचालन कर रहे हैं.
इसे देखते हुए उसे दूसरी जेल में भेजे जाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे मंजूरी मिल गयी है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि अलग-अलग फेज में इन अपराधियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जायेगा. इसे लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
जो अपराधी दूसरी जेलों में होंगे शिफ्ट : सुजीत सिन्हा खुद आपराधिक गिरोह चलाता है. वह एक बार पुलिस के चंगुल से फरार हो चुका है. उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान वह भाग गया था. एसपी श्री सिंह का कहना है कि इसे देखते हुए रणनीति तैयार की जायेगी.
दूसरा अपराधी प्रेम सिंह मोहम्मदगंज का रहने वाला है. वह पत्रकार मनोज हत्याकांड में आरोपी है. इसके अलावा प्रेम सिंह के खिलाफ मनोज हत्याकांड का चश्मदीद अमित कुमार की हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप है. नौ जून को अमित की हत्या हुई थी. इसके बाद पुलिस ने प्रेम को रिमांड पर भी लिया था, पुलिस के अनुसार उसने कबूल किया था कि उसने जेल से षडयंत्र रचा था.
लव सिंह व कुश सिंह डबलू सिंह गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. इस गिरोह पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है. डबलू सिंह फिलहाल रांची जेल में बंद है, उसपर सीसीए लगाने का जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसे भी मंजूरी मिल चुकी है.