मेदिनीनगर. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन में व्यापक रूप से फेरबदल करने का संकेत दिया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गांधी ने 22 नवंबर को पलामू जिले के पांकी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष रामाशीष पांडेय व महामंत्री कामेश्वर तिवारी से संगठन की स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पलामू जिला सहित झारखंड में संगठन की स्थिति के बारे में पूछताछ की. श्री पांडेय ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को बताया कि झारखंड में कांग्रेस का सांगठनिक ढांचा काफी कमजोर हो गया है. झारखंड में 77 फीसदी गैर आदवासी व 23 फीसदी आदिवासी समाज के लोग रहते हैं. अलग राज्य का गठन हुए 14 वर्ष हो गये. कांग्रेस ने 14 वर्ष से प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष आदिवासी समाज के लोगों को ही बनाया. इस कारण कांग्रेस में जो गैर आदिवासी नेता व कार्यकर्ता हैं, वे अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं. इसके अलावा कांग्रेस के एमपी व एमएलए कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं देते. वहीं कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जाती है. इन्हीं कारणों से झारखंड में कांग्रेस का संगठन कमजोर हुआ है. उपाध्यक्ष श्री गांधी ने विधानसभा चुनाव के बाद संगठन को मजबूत व धारदार बनाने पर जोर दिया. कहा कि संगठन में समर्पित कार्यकर्ताओं व नेताओं को मान-सम्मान दिया जायेगा. संगठन में फेरबदल होगा. जिला उपाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि 32 वर्ष से वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं, मगर न तो उन्हें पार्टी ने कभी चुनाव में टिकट दिया और न ही प्रदेश कमेटी में जगह.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिये संगठन में फेरबदल के संकेत
मेदिनीनगर. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन में व्यापक रूप से फेरबदल करने का संकेत दिया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गांधी ने 22 नवंबर को पलामू जिले के पांकी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष रामाशीष पांडेय व महामंत्री कामेश्वर तिवारी से संगठन की स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement