28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…..इंजेक्शन एक, काम तीन

पेरामैलेट वैक्सीन पर कार्यशाला आयोजितफोटो-28 डालपीएच-1कैप्सन-शिविर में सिविल सर्जन व अन्यमेदिनीनगर. पलामू के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए पहले तीन इंजेक्शन लगाये जाते थे. लेकिन अब उसकी जगह पर पेरामैलेट वैक्सीन लगाया जायेगा. एक ही इंजेक्शन तीन का काम करेगा. इसके बारे […]

पेरामैलेट वैक्सीन पर कार्यशाला आयोजितफोटो-28 डालपीएच-1कैप्सन-शिविर में सिविल सर्जन व अन्यमेदिनीनगर. पलामू के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए पहले तीन इंजेक्शन लगाये जाते थे. लेकिन अब उसकी जगह पर पेरामैलेट वैक्सीन लगाया जायेगा. एक ही इंजेक्शन तीन का काम करेगा. इसके बारे में चिकित्सकों को बेहतर जानकारी हो, इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. सिविल सर्जन डॉ सिंह ने इसे लेकर आयोजित कार्यशाला का उदघाटन किया. कार्यशाला में डब्लूएचओ के डॉ अनिल डुंगडुंग भी मौजूद थे. यह बताया गया कि पहले बच्चों में होने वाली बीमारी टेटनस, डिप्थिरिया, हेपेटाइटिस आदि के लिए अलग-अलग इंजेक्शन लगाना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पलामू में पेरामैलेट वैक्सीन का प्रशिक्षण लेकर डॉ एके श्रीवास्तव आये हैं. कार्यशाला में डॉ श्रीवास्तव ने इसके संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला. यह भी बताया कि आंध्र प्रदेश, तेलांगाना, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, बंगाल के बाद झारखंड में यह लागू किया जा रहा है. कार्यशाला में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जो यहां से जानकारी लेकर प्रखंडों में इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करेंगे. मौके पर चैनपुर के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसकेपी यादव, पांकी के डॉ सीबी प्रतापन, पांकी के डॉ बी रजक, मनातू के डॉ वीरेंद्र कुमार, लेस्लीगंज के डी के सिंह, पाटन के डॉ अनिल कुमार सिंह, हुसैनाबाद के डॉ आरके जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें