पांकी (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के ढूब केवाल टोला में अर्धनिर्मित घर की दीवार गिरने से एक महिला व बच्ची की मौत हो गयी. तीन घायल हो गये. घटना मंगलवार तड़के करीब पांच बजे की है.
जानकारी के अनुसार शंभु प्रजापति के अर्धनिर्मित घर की दीवार गिरने से उसकी पत्नी तेतरी देवी (30 वर्ष) व पुत्री पूजा कुमारी (12 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि संतु कुमार, गंगा कुमार व नंदलाल कुमार घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है.
शंभु प्रजापति ने बताया कि वह दो माह से मिट्टी की दीवार देकर घर बना रहा है. सोमवार की रात वह पत्नी व बच्चों के साथ दीवार के पास सोया था. सुबह करीब पांच बजे वह शौच के लिए बाहर गया. इसी बीच दीवार गिर गयी. वहां सो रहे लोग दब गये. उसने पहुंच कर चिल्लाना शुरू किया.
चूंकि आसपास कोई घर नहीं था. इसलिए लोगों के पहुंचने में विलंब हो गया. जब उसने ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाया, तो पत्नी व पुत्री को मृत पाया. अन्य बच्चे घायल थे. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.
रांची में रिक्शा चलाता है शंभु : शंभु अत्यंत गरीब है. वह रांची में रह कर रिक्शा चलाता है. घर नहीं होने के कारण वह दो माह से गांव में रह रहा था. घर को पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत करता था.
शंभु ने बताया कि आशियाना बनने से पहले ही उसका सब कुछ लूट गया. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ संतन कुमार सिन्हा भी पहुंचे. राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत 10 हजार रुपये की राशि दी. इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. इधर आजसू के नेता लाल सूरत ने भी प्रभावित परिवार को एक क्विंटल चावल व आर्थिक मदद की.