मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि कुछ लोगों को यह लगता है कि जनता को गुमराह कर वह अपनी राजनीति चमका लेंगे.जो धरती से जुड़ कर सेवा समर्पण के साथ काम करता है, वैसे लोगों के साथ खड़ा होने की जरूरत है.
श्री नामधारी ने रामगढ़,उलडंडा इलाके में जनसंपर्क कर लोगों से सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके पिता इंदर सिंह नामधारी ने इलाके में एक बेहतर राजनीतिक वातावरण बनाया है. इसी परंपरा को वह आगे बढ़ायेंगे.