फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). बसपा नेता सह सांसद बलिराम ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने झारखंड को बरबादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. दोनों दल को जनता माफ नहीं करेगी. इस बार झारखंड में कांग्रेस व भाजपा मुक्त सरकार बनेगी. सांसद गुरुवार को हरिहरगंज के आरसी लाल चौक पर हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि बसपा के पास सर्वांगीण विकास करने का विजन है. इसलिए जनता इस बार हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में बसपा के पक्ष में मतदान करने को तैयार बैठी है. क्योंकि बसपा सामाजिक न्याय की पार्टी है, सबको को लेकर चलने वाली यह एकमात्र पार्टी है. मायावती सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती रही है. सभा में प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि वह गरीब, किसान का बेटा है, सुख-दुख में जनता के साथ रहे हैं. उनकी लोकप्रियता को देखकर विरोधियों ने उन्हें साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया, लेकिन फिर भी जनता का समर्थन उनके साथ है. कार्यक्रम में कई दलों के कार्यकर्ता बसपा में शामिल हुए. शामिल होने वाले में लखन यादव, गुरुदेव यादव,आलमगीर आलम, जीतेंद्र मेहता, रामप्रवेश मेहता सहित कई लोगों का नाम शामिल है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम, इरफान शाहिद, बबलू राम, प्रदीप मेहता, प्रमुख सीताराम पासवान, उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
ओके….भाजपा, कांग्रेस ही दुर्दशा की जिम्मेवार : बलिराम
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). बसपा नेता सह सांसद बलिराम ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने झारखंड को बरबादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. दोनों दल को जनता माफ नहीं करेगी. इस बार झारखंड में कांग्रेस व भाजपा मुक्त सरकार बनेगी. सांसद गुरुवार को हरिहरगंज के आरसी लाल चौक पर हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement