मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के सुदना में सोमवार को बाइक सवार चार अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी सुशील पाठक को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली बांह में लगी. सूचना मिलने के बाद पैंथर मोबाइल के जवानों ने अपराधियों का पीछा किया.
यह देख अपराधियों ने फिर गोली चलायी. जवाबी कार्रवाई में पैंथर मोबाइल के जवानों ने भी पांच चक्र गोली चलायी. घटना के एक घंटे के अंदर पुलिस ने एक आरोपी विक्की साव को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पत्थरमिल रोड, हमीदगंज निवासी श्री पाठक सुदना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पत्थरमिल जा रहे थे. दिन के करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे.
घायल व्यवसायी द्वारा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर को दिये बयान के मुताबिक, अपराधियों ने वहां पहुंच कर कहा कि वे लोग सिन्हा जी के आदमी हैं, रंगदारी चाहिए. फिर अपराधियों ने सुशील पाठक की बात मोबाइल से किसी व्यक्ति से करायी.
उसके बाद कहा : अब क्या इरादा है. सुशील पाठक ने कहा कि तत्काल पैसा नहीं है. चार-पांच दिन के बाद सोचेंगे. इतना सुनते ही एक अपराधी ने पाठक पर गोली चला दी. सभी अपराधी वहां से भाग गये.
कोट
गोलीचालन की घटना में सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ है. पुलिस की सक्रियता के कारण एक अपराधी एक घंटे के अंदर पकड़ा गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी पलामू
हाल के दिनों की घटनाएं
आठ जून 2013 माली में चॉकलेट फैक्टरी में गोलीबारी, बम फेंका.
11 जून 2013 बारालोटा नहर के पास अपराधियों ने गोली चलायी
12 जून 2013 छहमुहान चौक पर गोली चली, एक घायल
17 जून 2013 घड़ापट्टी में गोली चालन में अरुण सिन्हा घायल
19 जून 2013 जीएलए कॉलेज रोड स्थित एके ट्रेडर्स में चलायी गोली.