चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-18 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में नामधारीप्रतिनिधि:मेदिनीनगरडालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्देलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने सोमवार की शाम बैरिया,चौक,हाउसिंग कॉलोनी,खनवा,झाबरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरानी श्री नामधारी ने आमजनों से यह आग्रह किया कि वह हवा-हवाई बड़े चेहरे को देख कर मतदान न करें, बल्कि धरती की वास्तविकता को देखे. क्योंकि जरूरत के मौके पर धरती पुत्र ही काम आते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आसमान को देखने से पहले इंसान को उस धरती पर देखना चाहिए जिस पर वह चल रहा है. क्योंकि हवा-हवाई के आधार पर मत देने से कोई लाभ नहीं होता,जो लोग हवा या लहर के आधार पर चुनाव जीतते हैं, उन्हें न तो धरती की वास्तविकता का पता होता है और न ही संघर्ष के मायने को वह समझते हैं. उनके लिए कुरसी मात्र लहर का आधार होता है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि लोग धरती की वास्तविकता को देखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि लहर पर सवार नेताओं को यह संदेश जाये कि जनता सजग और समझदार है. मौके पर मीडिया राजेश शुक्ला, गुडू सिंह, विजय सिंह, प्रमोद मेहता, चंदन कुमार सिंह, रोहित शर्मा, राजीव रंजन तिवारी, श्याम मेहता, अजय तिवारी, रामधनी राम, सुरेश मिश्रा, नरेंद्र मेहता, गंगेश्वर सिंह, गिरिराज पांडेय, प्रदीप सिंह, उदय सिंह,बालगोविंद यादव, सुरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हवा-हवाई चेहरे को देखकर न करें मतदान: दिलीप
चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-18 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में नामधारीप्रतिनिधि:मेदिनीनगरडालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्देलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने सोमवार की शाम बैरिया,चौक,हाउसिंग कॉलोनी,खनवा,झाबरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरानी श्री नामधारी ने आमजनों से यह आग्रह किया कि वह हवा-हवाई बड़े चेहरे को देख कर मतदान न करें, बल्कि धरती की वास्तविकता को देखे. क्योंकि जरूरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement