मेदिनीनगर. पांकी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने पांकी बस स्टैंड के सामने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने की. मौके श्री तिवारी ने कहा कि पांकी विस की जनता परिवर्तन के मूड में है. पूर्ण बहुमत व स्थायी सरकार के लिए जनता भाजपा के साथ है. श्री तिवारी ने कहा कि सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. कार्यकर्ता सक्रियता के साथ लगे हुए हंै. पांकी विधानसभा में जनता कई समस्याओं से जूझ रही है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनहित में प्राथमिकता के आधार पर विकास होगा. तरहसी मेंं रविंद्र तिवारी ने पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभु गुप्ता ने की. प्रत्याशी श्री तिवारी ने इसके बाद जनसंपर्क चलाया. इस मौके पर साधू मांझी, सतीश सिंह, श्याम ओझा, बैजनाथ विश्वकर्मा, हीरा भुइंया, अजय गुप्ता, विजय ठाकुर, विनोद सिंह, रामा दुबे, नरेश पासवान, मधुसूदन गुप्ता आदि लोग शामिल थे.
जनता परिवर्तन के मूड में : अमित तिवारी
मेदिनीनगर. पांकी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने पांकी बस स्टैंड के सामने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने की. मौके श्री तिवारी ने कहा कि पांकी विस की जनता परिवर्तन के मूड में है. पूर्ण बहुमत व स्थायी सरकार के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement