28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति को लेकर मंत्री के आवास पर धरना

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.इंटर प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति शुरू कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी के आवास पर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता राम नारायण कुमार ने की. संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया. धरना में वक्ताओं ने कहा कि मंत्री द्वारा आश्वासन के बाद भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की […]

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.इंटर प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति शुरू कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी के आवास पर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता राम नारायण कुमार ने की. संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया. धरना में वक्ताओं ने कहा कि मंत्री द्वारा आश्वासन के बाद भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है. वक्ताओं ने कहा कि हिंदी इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है. जबकि मंत्री केएन त्रिपाठी ने 22 अक्तूबर 2014 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लेने की बात कही थी. इसके बावजूद अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार पहल नहीं हुई है. यह अभ्यर्थियों के साथ धोखा है. धरना में निरंजन राम, विपिन कुमार रवि, शिवन राम, सतीश कुमार, विजय कुमार पाल, पारसनाथ राम, धंनजय कुमार, निरज कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, ललन राम, अजय कुमार, शंभू राम, श्याम राम, महेंद्र प्रजापति, रिजवान अख्तर, शिवपूजन कुमार, मोहम्मद सोयब आलम, संजय कुमार, विनय राम२, राकेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें