मुसरूमू में नामधारी पारिवार ट्रस्ट की ओर से की मददफोटो-18 डालपीएच-7कैप्सन-ग्रामीणों के बीच दिलीप सिंह नामधारीचैनपुर(पलामू). युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि तरक्की के लिए यह जरूरी है कि लोग समय के साथ चले. ओझा-गुनियों से इलाज कराने का जमाना अब लद चुका है, इसलिए ग्रामीणो को चाहिए कि वह अपने बच्चों क ी इलाज और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें. युवा नेता श्री नामधारी न शनिवार को अपनी चुनावी अभियान के दौरान चैनपुर प्रखंड के मुसरूमु गांव गये थे. इस दौरान ग्रामीणों ने यह बताया कि गांव के ही सातवीं क्लास में पढ़ने वाली एक आदिवासी समाज की लड़की फुलमनी को सांप ने डंस लिया था, लेकिन घरवाले उसका झाड़-फूंक ही कराते रहे, पर चिकित्सक के पास नहीं ले गये, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद श्री नामधारी ने मृतक के परिजनों को नामधारी परिवार ट्रस्ट की तरफ से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी. साथ ही कहा कि कंप्यूटर, इंटरनेट के युग में भी अंधविश्वास की जड़ें गहरी हैं. इससे ग्रामीणों को निकलना होगा. ग्रामीणों को चाहिए कि वह जागरूक हो, बच्चों को शिक्षित बनाये तथा सरकार द्वारा जो योजना चलायी जा रही है, उसका लाभ लें. मौके पर गिरिवर प्रजापति, राकेश खाखा, हरी उरांव, प्रेमचंद गुप्ता, महावीर साव, योगेंद्र प्रसाद, महेंद्र चंद्रवंशी, संजय पासवान, विनोद सिंह, शिवनाथ उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके….जागरूक हो ग्रामीण : दिलीप
मुसरूमू में नामधारी पारिवार ट्रस्ट की ओर से की मददफोटो-18 डालपीएच-7कैप्सन-ग्रामीणों के बीच दिलीप सिंह नामधारीचैनपुर(पलामू). युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि तरक्की के लिए यह जरूरी है कि लोग समय के साथ चले. ओझा-गुनियों से इलाज कराने का जमाना अब लद चुका है, इसलिए ग्रामीणो को चाहिए कि वह अपने बच्चों क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement